14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा राष्ट्रवाद की, तो झामुमो व कांग्रेस है परिवारवाद की पार्टी : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम ने पोड़ैयाहाट व महागामा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा

पोड़ैयाहाट/महागामा. पोड़ैयाहाट के कमली मैदान में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के नामांकन सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस व झामुमो पर जमकर निशाना साधा. कहा कि एक तरफ जनबल, तो दूसरी तरफ धनबल की पार्टी है. झामुमो व कांग्रेस सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. राज्य का विकास अगर कोई चाहती है, तो उसका नाम भाजपा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी हैं. भाजपा राष्ट्रवाद की पार्टी है. झामुमो पर प्रहार कर कहा कि पांच वर्षों के दौरान यहां की स्थिति बद से बदतर हो गयी. केवल लूट व कमाई करने का काम सरकार के मंत्री व अन्य लोगों ने किया. श्री यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते अच्छे राज्य की स्थापना को लेकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें. पोड़ैयाहाट विधानसभा से देवेंद्रनाथ सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की. देवेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि एक तरफ धन बल है. दूसरी तरफ जन बल है. 25 वर्षों के दौरान क्षेत्र की हालत क्या है. किसी से छिपा नहीं है. यहां बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि एक बार मौका दें. ताकि क्षेत्र में परिवर्तन लाया जा सके. मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील टुडू, बजरंगी यादव, सिमोन मरांडी, अशोक यादव, डब्लू भगत, अर्जुन राय, जनार्दन सिंह, संतोष भगत ,शुभम स्नेही माैजूद थे. इधर, महागामा में भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भगत की नामाकन सभा राजेंद्र स्टेडियम में हुई. सभा को एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने संबोधित किया. श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने जनता के हक पर डाका डालकर अपना पेट भरा है. सीमा पर जवान व खेत में किसान दोनों का बराबर सम्मान बीजेपी करती है. कांग्रेस को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जो चुनाव के दौरान वादा किया था उसे नहीं निभाया, 5 लाख नौजवानों को नौकरी व भत्ता देने स्थानीय नीति बनाने सहित एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया. भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार ने कहा कि पिछले 5 साल में महागामा विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ गया. कोयला चोरी, बालू की दलाली जारी है. जनसभा में पूर्व विधायक अमन पासवान, राजेश झा, मुरारी चौबे, निरंजन पोद्दार, सुरेंद्र मोहन केसरी, अरुण राम, गोपाल सिंह, पप्पू ठाकुर, अशोक यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें