ठाकुरगंगटी मंडल के बूथ कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे गाेड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे

चाय, नाश्ता व शरबत के साथ किया चुनावी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:43 PM

गोड्डा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बूथ स्तरीय समीक्षा के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. ठाकुरगंगटी मंडल के विभिन्न गांवों एवं बूथों में जाकर लोगों के साथ बैठे तथा चाय-पानी के साथ नाश्ते का आनंद लिया. इस क्रम में दिग्घी पंचायत के दिग्घी में सीताराम मंडल के आवास पर चाय, सीमानपुर गांव में पुरुषोत्तम राय के आवास पर मुड़ी-घुघनी, कनधार, भगैया, बड़ी भगैया के बुनकर भवन के हॉल में शरबत, धनकोल, मदनचौकी के हरिनारायण महतो के आवास पर अल्पाहार, जीवन खुटहरी, बेलवा, ढकनसार के सुरेंद्र राय के आवास पर नींबू-पानी, कजरैल, रंगाईचक, बभानिया के मुन्नी देवी के पति अशोक चौधरी के घर पर शरबत, दुधकोल, संहौली, महुआरा, चांदा के प्रमोद कुमार सिंह के घर पर चाय, बिहारी, मोरडीहा गांव के गनौरी साह के घर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ते के रूप में समौसा का लुफ्त उठाया. इस दौरान डॉ निशिकांत दुबे का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. श्री दुबे ने कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र में बड़ी से बड़ी योजनाओं को सरजमीं पर उतारने का काम किया गया है. आज पूरे लोकसभा के साथ-साथ गोड्डा में विकास कार्य लोगों को देखने के लिए मिल रहा है. कहा कि सबसे अधिक ट्रेन गोड्डा रेलवे स्टेशन से खुल रही है. यहां के लोग अब आसानी से देश के अन्य स्थानों के लिए सफर कर रहे है.

बोले, इससे पहले भी प्रदीप यादव कर चुके हैं राजनीति से संन्यास की घोषणा

वर्ष 2019 में प्रदीप यादव ने घोषणा किया था कि गोड्डा में अगर ट्रेन की सीटी की आवाज सुनायी दी, तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे. इसके पूर्व विधायक, सांसद एवं मंत्री के पद पर भी श्री यादव रह चुके हैं. मगर एक भी बड़ा काम गोड्डा के लिए नहीं किया. कहा कि देवघर में एयरपोर्ट, फोरलेन, मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. साहिबगंज से सीधे गोड्डा के लोगों को पानी के पाइप लाइन से ही पानी मिलेगा. हमारे क्षेत्र में कोयला बड़े पैमाने पर है, परंतु यहां के लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम भी उनके द्वारा किया गया है. सिंचाई से लोगों को पूर्ण रूपेण जोड़ने का काम उनकी सरकार ने किया. सरकार की ओर से गरीबाें को मुफ्त चावल, रसोई गैस, घर-घर शौचालय व नल-जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया गया है. चांदा गांव की महिलाओं ने सांसद डॉ दुबे का जोरदार स्वागत किया.

चंदा गांव की मुन्नी देवी बोली-विकास पुरुष को कौन नहीं जानता

गांव की महिला मुन्नी देवी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जिसने क्षेत्र ही नहीं राज्य में विकास के रूप में अपनी पहचान बनाने का काम किया है, उन्हें कौन नहीं जानता. मुन्नी देवी ने कहा कि उन्हें प्रचार करने की जरूरत नहीं है. उनके प्रचार का काम गांव की महिलाएं खुद करेंगी. आज चावल मुफ्त में मिल रहा है. रसोई गैस से खाना बनाने का सपना भी पूरा किया गया है. गृहणियों को धुएं से राहत मिली है. इस दौरान महिलाओं ने डॉ दुबे का स्वागत किया. मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, निरंजन कुमार सिन्हा, संतोष आनंद, जयकिशोर महतो, गोपाल यादव, पप्पू चौबे, गणौरी साह, विनय कुमार साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version