20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पहले पूरी करें तैयारी, चुनाव आयोग के मापदंडों का करें अनुपालन

विधानसभा चुनाव. पोलिटेक्निक कॉलेज में डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा

गोड्डा. स्थानीय सिकटिया के पास पोलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण डीसी जिशान कमर ने किया. विधानसभा चुनाव को लेकर इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग की प्रक्रिया के व्यवस्थित किये जाने को लेकर निरीक्षण के क्रम में जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम के द्वारा मतदान दल को दी जाने वाली चुनाव सामग्री, डिस्पैच सेंटर की अन्य आवश्यक तैयारी, मतदान कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक जानकारियां दिया. इस दौरान डीसी ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक इवीएम रिसीविंग की समीक्षा की गयी. तीनों विधान सभावार इवीएम रिसीविंग के लिए लगाये जानेवाले टेबल, एजेंट की इंट्री आदि पर आवश्यक चर्चा की. परिसरों में सभी आवश्यक केंद्रों के गठन व सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. कहा कि समय से पूर्व सभी तैयारी पूरी कर लें. चुनाव आयोग के निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से अनुपालन होना चाहिए. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर एसडीओ वैधनाथ उरांव, महगामा आलोक वरण केसरी , भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया कई बीडीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें