फरक्का-ललमटिया बिजली ट्रांसमिशन दो टावरों को चोरों ने बीती रात चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने बीती रात के लगभग 2 बजे धनकुंडा ग्रीड से 500 मीटर की दूरी पर बहियार में लगे 132 केवीए के फरक्का-ललमटिया बिजली टावर का चैनल आदि खोलकर चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान बिजली टावर गिरने के कारण महागामा अनुमंडल क्षेत्र के महागामा, नया नगर, हनवारा, बोआरीजोर, ठाकुर गंगटी सबस्टेशन से 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस संबंध में विद्युत सब स्टेशन महागामा के जेइ दीपक कुमार ने बताया कि टावर गिरने की वजह से फाल्ट होने के कारण महागामा सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसे दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी है. धनकुंडा ग्रीड के कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व भी चोरों ने सात टावर पोल को काट लिया था। वहीं टावर गिरने के बाद बिजली विभाग के जीएम ने धनकुंडा ग्रिड का निरीक्षण कर बिजली व्यवस्था का जायजा लिया. बिजली टावर गिरने के कारण महागामा क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गर्मी के बीच लोग परेशान रहे. दोपहर में बिजली आपूर्ति चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है