हल्की बारिश में भी बाधित हो रही है बिजली आपूर्ति, बढ़ी परेशानी

हल्की बारिश में भी बाधित हो रही है बिजली आपूर्ति, बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:11 PM
an image

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हल्की बारिश व हवा में बिजली काट लिये जाने की वजह से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. प्रखंड के बोरमा गांव के समीप पावर ग्रिड बनाया गया है. हल्की बारिश के दौरान बिजली गुल होने की वजह से कुटीर व लघु उद्योग के अलावा आम लोगों को हर दिन काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई पर असर देखा जा रहा है. हालांकि अनियमित बिजली की सप्लाई भले ही की जाती हो, मगर बिजली विभाग की ओर से समय पर बिजली बिल देकर पैसे लेने से पीछे नहीं है. स्थानीय लोगों में गुलजारी लाल नंदा , फनीभूषण, शंकर कुमार आदि का कहना है कि बिजली की व्यवस्था खराब रहने के बावजूद विभाग को लेना देना नहीं है. ग्रिड के कर्मी सौरभ कुमार का कहना है कि यहां कुल 15 मेगा वाट बिजली की सप्लाई होती है. जर्जर तार की वजह से कारण हल्की बारिश व हवा चलने पर बिजली बाधित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version