मतदान संपन्न कराने को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदान कर्मी
सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थित किये जा चुके हैं
विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान कार्य संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच चुके हैं. बताते चलें कि महेशलिट्टी के बूथ संख्या 125 व 126 पर भी मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं. बूथों पर मतदान कर्मियों के साथ पुलिस जवान भी पहुंच चुके हैं. पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम, बीपीआरओ सुदर्शन कुमार द्वारा मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया. बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बताया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थित किये जा चुके हैं. बताया कि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रखंड प्रशासन लगातार बूथों पर नजर बनाये हुए है. मालूम हो कि पथरगामा प्रखंड में कुल 114 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 52 मतदान केंद्र सामान्य, 56 बूथ संवेदनशील व 6 बूथ अतिसंवेदनशील है. वहीं पथरगामा प्रखंड में मतदाताओं की बात करें, तो कुल मतदाताओं की संख्या 87,699 है. इसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 44,895 व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 42,804 है. इसमें दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 1245 है, जबकि सीनियर सिटीजन 85 प्लस मतदाताओं की कुल संख्या 694 है. बताते चलें कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे 85 प्लस वरिष्ठ मतदाता व दिव्यांग मतदाता जिन्हें चलने फिरने में परेशानी है और वे अपने मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते, वैसे मतदाताओं को प्रखंड प्रशासन की ओर से चिन्हित करते हुए गत दिनों पूर्व होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है