शॉट सर्किट से साइकिल दुकान में लगी आग, 50 हजार का नुकसान
इलेक्ट्रोनिक्स दुकान भी जलने से बचातसवीर-23 दुकान के सामने जमा भीड
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-महागामा मार्ग पर हटिया चौक से सटे एक साइकिल दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया है. घटना 8.30 बजे की बतायी जाती है. घटना होटल रिगल रेसीडेंसी के बगल की है. साइकिल का दुकान किसी बब्लू कुमार का बताया जाता है. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. अगलगी के समय दुकान बंद था. आग लगने के बाद लपटें उठने के बाद जानकारी हुई. आग से दुकान में रखा टायर, ट्यूब व साइकिल आदि जल गया है. आग की लपटें तेजी उठने के कारण बगल के होटल रिगल रेसीडेंसी के संचालक द्वारा फायर वाटर से आग बुझाने में मदद की गयी. इसका परिणाम यह हुआ कि बगल के बिजली समान का दुकान भी जलने से बच गया. बिजली दुकान में आंशिक नुकसान हुआ है. अगलगी की घटना के बाद देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गयी. हालांकि तब तक फायर स्टेशन को भी सूचित किया गया था. फायर स्टेशन के वाहन द्वारा भी आग को बुझाया गया. दुकान संचालक ने बताया कि तकरीबन 50 हजार की संपत्ति जलकर खाक हो गया. वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी आंशिक नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है