नये एसपी के रूप में अमिनेश नैथानी ने ग्रहण किया पदभार
महिला अत्याचार सहित साइबर अपराध को कम करने पर दिया जोर
नये एसपी के रूप में अमिनेश नैथानी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. श्री नैथानी ने निवर्तमान एसपी नाथू सिंह मीणा से प्रभार ग्रहण किया है. एसपी श्री नैथानी ने गोड्डा के 36वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. नये एसपी को निवर्तमान एसपी द्वारा एसपी कक्ष में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया गया. इस दौरान एसपी श्री नैथानी ने एसपी नाथू सिंह मीणा के कार्यकाल में गोड्डा में अपराध कम करने के तरीके की प्रशंसा की. कहा कि वे इसका अनुकरण करेंगे तथा इसी को जिले में जारी रखेंगे. इसके अलावा बताया कि डीजीपी के निर्देशानुसार महिला अत्याचार व बालिका अपराध के मामले को कम करने का प्रयास किया जाएगा. महिला थाना को और भी दुरूस्त किया जाएगा, ताकि महिलाएं सशक्त हो सकें और महिला अत्याचार के मामले को कम किया जा सके. लोगों में कानून का भय हो. साथ ही एसपी ने साइबर अपराध के मामले को भी कम करने के लिए प्रयास करने की बात कही. बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वे गोड्डा जिले को अपराध मुक्त व भयमुक्त समाज बनाने का काम करें. मालूम हो कि श्री नैथानी देवघर व दुमका जिले में भी बतौर एसडीपीओ अपनी सेवा दे चुके हैं. गोड्डा आने से पहले वे जामताड़ा एसपी के रूप में काम कर चुके हैं. बतौर एसपी गोड्डा उनका दूसरा जिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है