गोड्डा शहर के एक गेस्ट हाउस में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के गोड्डा कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र पंडित के तत्वाधान में आयोजित हुई. निकट भविष्य में प्रजापति भवन निर्माण करने की योजना तैयार की गयी है. वहीं निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड से वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष का उम्मीदवार दिये जाने पर मंथन किया गया. गांव-गांव में जाकर बैठक कर समाज के लोगों को जागरूक किये जाने पर भी जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मण पंडित, जिला उपाध्यक्ष, भारत पंडित, मनोज पंडित, जिला सचिव प्रदेश कार्यकारी सदस्य संदीप कुमार पंडित, युवा प्रदेश कार्यकारी सदस्य आलोक कुमार पंडित, तारिणी पंडित, अंचल अध्यक्ष सौरभ कुमार पंडित, सदस्य मनीष कुमार पंडित, सदस्य लखन पंडित, एडवोकेट कानूनी सलाहकार सौरभ पंडित, शंभू पंडित, पंडित आलोक पंडित, पप्पू पंडित, शिव शंकर पंडित, सच्चिदानंद पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है