एसडीपीओ ने पथरगामा थाना का किया निरीक्षण
पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर दिया जोर
गोड्डा एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को पथरगामा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाना के विभिन्न कांडों से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए अनुसंधान किया. उन्होंने कांड से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीपीओ द्वारा मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. थाना क्षेत्र में अवैध गोरखधंधा करने वालों पर विशेष रूप से नजर रखते हुए कार्रवाई करने को लेकर थाना प्रभारी, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीपीओ ने पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में हो रहे अपराध पर नियंत्रण करने एवं वर्षों से चल रहे फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. इस मौके पर थाना प्रभारी रामसूरत यादव, अवर निरीक्षक राम विनय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अनिल यादव, नारद कुमार, वेदप्रकाश समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है