भाजपा नगर कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
नमो एप पर सदस्यों का रजिस्टर कराने की बात पर दिया बल
भाजपा जिला कार्यालय नगर भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल की अध्यक्षता में बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर 50 प्लस सदस्य बनना अनिवार्य है. साथ ही नमो एप पर सदस्यों का रजिस्टर कराने की बात पर भी बल दिया गया. बूथ पर स्टॉल लगाकर 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान का प्रारंभ करने को कहा गया. तत्पश्चात सक्रिय सदस्य का अभियान चलाया जाएगा, जो 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धांजलि दिवस पर विशेष सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा. बैठक में जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल, विष्णु कुमार साह, चंदन कुमार यादव, राजीव कुमार, बबीता मोदी, वेदानंद ठाकुर, सन्नी कुमार पूर्वे, कुंदन साह, बृजेश कुमार, शिवनंदन प्रशांत, जयप्रकाश मंडल, जीतू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है