पथरगामा थाना मोड़ पर परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान
जिला परिवहन विभाग के कर्मियों ने काटा चालान
पथरगामा थाना मोड़ पर मंगलवार को जिला परिवहन विभाग गोड्डा व पथरगामा पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिला परिवहन विभाग के कर्मी मिट्ठू कुमार ने पुलिस के साथ दर्जनों बाइक के कागजातों की जांच की. इस दौरान बाइक चालकों के हेलमेट की भी जांच की गयी. जांच के क्रम में कई बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गये. वहीं कई चालक के पास कागजात की कमी पायी गयी. ऐसे में जिला परिवहन विभाग गोड्डा के कर्मियों द्वारा चालान काटा गया. जो बाइक चालक चालान की राशि जिला परिवहन विभाग कार्यालय के वेबसाइट पर जमा कर दिये, वैसे बाइक चालक अपनी बाइक को लेकर चले गये. इस संबंध में परिवहन विभाग गोड्डा कर्मी मिट्ठू कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट व कागजात की कमी वाले 20 बाइकों पर 32300 रुपये का चालान काटा गया. बताया कि चालान की राशि जमा करने वाले चालकों का बाइक मुक्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है