गोड्डा, महागामा, पोड़ैयाहाट सहित बरहेट, राजमहल व बोरियो के लिये डाले गये वोट
गोड्डा के महिला कॉलेज प्रांगण में पोस्टल बैलेट के लिए कर्मियों ने किया मतदान
महिला कॉलेज प्रांगण में गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट, महागामा व साहेबगंज के बरहेट, बोरियो व राजमहल के लिए वोट डाला गया है. महिला कॉलेज सहित गोड्डा के पुलिस लाइन, गांधी मैदान स्थित वाहन कोषांग में वोट डाला गया है. पोस्टल बैलेट के मतदान के तीसरे दिन गोड्डा विस के लिए 972, पोड़ैयाहाट के लिए 634 तथा महागामा के लिए 1068 सरकारी कर्मियों द्वारा अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया. वहीं इसके अलावा राजमहल के लिए 40, बोरियो के लिए 490 तथा बरहेट के लिए 160 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के तहत मतदान किया. मालूम हो कि महिला कॉलेज परिसर में कुल नौ सेंटर पोस्टल बैलेट के लिए बनाये गये हैं. इसमें 16 नवंबर तक कर्मी अपने वोट डालेंगे. इसके अलावा गांधी मैदान में 17 नवंबर तक मतदान किया जाएगा. पोस्टल बैलेट कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले के सभी विभागों के कर्मियों को पोस्टल बैलेट के तहत मतदान करने के लिए निर्देशित किया गया है. हर हाल में मतदान करने को कहा गया है. हालांकि पोस्टल बैलेट के पहले दिन रफ्तार कम थी. धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ती गयी. साथ ही महिला कॉलेज में मतदान को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. कर्मी सुरक्षित होकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान के लिए इवीएम को भारी सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा है. हालांकि जिस रफ्तार से पार्लियामेंट्री चुनाव में कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, उस हिसाब से मतदान की रफ्तार कम है. पोस्टल बैलेट के तहत मतदान करने के लिए अब केवल दो दिन शेष बचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है