मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर प्रशिक्षण के लिए जत्था साहिबगंज रवाना
विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार
महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर प्रशिक्षण के लिए दर्जनों युवक-युवतियों का जत्था साहिबगंज रवाना हुआ. इस संबंध में एसजीआरएस के सेंटर मैनेजर मोहम्मद ताजुद्दीन ने बताया कि श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी कौशल विकास, मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 18 से 35 आयु के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को तीन महीने तक कौशल विकास के तहत विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ग्रामीण स्तर के प्रशिक्षणार्थी युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा. एसजीआरएस एकेडमी की ओर से इस योजना के माध्यम से लड़कियों के लिए स्विंग मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी सहायक, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर ट्रेनिंग (एडीसीए) व लड़कों के लिए फीटर, इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमेटिक वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर सहित अन्य ट्रेड का ट्रेनिंग दी जायेगी, जहां झारखंड सरकार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है