ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत जल सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उपस्थित सभी को प्रशिक्षक ताजुद्दीन अंसारी ने बताया कि 18 से 35 उम्र वर्ग के युवा व युवती को इस योजना के माध्यम से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. इस योजना के माध्यम से सभी को तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण साहिबगंज में दिया जाएगा. जिसमें सभी को निःशुल्क प्रशिक्षण के दौरान स्विंग मशीन ऑपरेटर, जेनरल ड्यूटी सहायक, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर ट्रेनिंग, फिटर फेब्रिकेशन, ओटो मोटिव इलेक्ट्रिशियन जैसी अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां प्रशिक्षण प्राप्त के बाद सभी को रोजगार से जोड़े जाने का लक्ष्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया की इसको लेकर सभी से अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. इस दौरान क्षेत्र की सभी जल सहिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है