नप क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानदारों को दी हिदायत
नप क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानदारों को दी हिदायत
गोड्डा. शहर के प्राइवेट बस स्टैंड से लेकर नेहरू चौक तक शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर परिषद सहित अंचल की टीम लगी रही. अधिकारियों की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्राइवेट बस स्टैंड के समीप से लेकर नेहरू चौक तक की सभी फुटपाथ की दुकानों को हटाया गया. वहीं, मेला मैदान से सटे फुटपाथ दुकानदारों को भी वहां से हटाया गया. वहीं, नेहरू चौक के सुलभ शौचालय के समीप लगाये गये दुकानों को हटाने के दौरान एक दुकानदार आइआरबी के जवान से उलझ गया. इसके बाद आइआरबी के जवान ने भी दुकानदार पर सख्ती दिखायी. हालांकि मामला को रफा-दफा कर दिया गया. वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप करने पर छोड़ दिया गया. बाद में पुलिस ने सभी को समझाते हुए मुख्य मार्ग को छोड़कर दुकान लगाने को कहा. जिला जनसंपर्क विभाग के सामने लगाये गुमटी को इस दौरान हटाना पड़ गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित पुलिस पदाधिकारी थे. वहीं नगर परिषद के ओर से भी दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था.