22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रत्नेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना के लिए लगी रही भक्तों की कतार, बाबा पर किया जलाभिषेक

जिलेभर के शिवालयों में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह, गूंजते रहे बोलबम के जयकारे

सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा रत्नेश्वरधाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा पर जलाभिषेक किया गया. बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था. सुबह से ही महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की हाजिरी बाबा के दरबार में लगने लगी थी. वहीं अहले सुबह डाक बम कांवरियों का जत्था मंदिर पहुंचने लगा था. डाक बम कांवरियों को मंदिर प्रशासन की ओर से अलग से जलार्पण के लिए जगह प्रदान की गयी थी. मंदिर के गर्भगृह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा को बेलपत्र, भांग, धतुरा आदि चढ़ाया. बाबा के जलाभिषेक के लिए सुबह से दिन के दो बजे तक श्रद्धालु शहर व आसपास के गांवों से पहुंचते रहे. सावन की चौथी सोमवारी पर विशेषकर युवा श्रद्धालुओं में भगवान शिव के पूजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. मंदिर के बाहर भारी संख्या में दुकानदारों द्वारा फल सहित बाबा के पूजन सामग्री को लेकर दुकान आदि लगाया गया था, जिससे मंदिर परिसर के समीप मेले जैसा रूप देखने को मिल रहा था.

खटनईं चौक पर डाक बम की सेवा के लिए लगाये गये स्टॉल.

डाक कांवरियों की सेवा के लिए गोड्डा सीमा क्षेत्र में खटनई चौक के समीप डाक कांवरियों के लिए सेवा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें निरंजन कुमार, सोनू, रास बिहारी, संतोष, धनंजय, राजकुमार, सन्नी, जसवीर चौधरी आदि युवक डाक कांवरियों की सेवा में लगे थे. इनके द्वारा डाक कांवरियों को फल, मिठाई, शरबत, दवा आदि की भी व्यवस्था स्टॉल के माध्यम से की गयी थी. इनके द्वारा देर रात तक डाक कांवरियों की सेवा प्रदान की गयी. साथ ही काफी दूर तक डाक कांवरियों का हाथ पकड़कर जाने में सहयोग किया.

वन विभाग की ओर से डुमरिया के समीप लगाया गया सेवा शिविर.

वन विभाग द्वारा भी डाक कांवरियों की सेवा के लिए गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर डुमरिया के समीप स्टॉल लगाया गया, जिसमें शरबत, चाय, फल, मिठाई सहित अन्य समान दिये गये. डाक कांवरियों के पैर आदि पर पानी का भी छिडकाव किया गया. मालूम हो कि सैकड़ों की संख्या में डाक कांवरियों का जत्था हरेक सोमवारी को बरारी से जल लेकर बाबा पर जलार्पण करता है. डाक कांवरियों की सेवा के लिए वन विभाग द्वारा सेवा कैंप लगाया गया था, जिसमें वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार, वनरक्षी सुमन कुमार, राजीव कुमार, सौरभ, मनीष, मुकेश, रतन कुमार सिन्हा आदि वनकर्मी कैंप में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें