13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा प्रखंड में महिलाओं का दिखा बुलंद हौसला

मतदान को लेकर वोटरों में देखा गया उत्साह

विधानसभा चुनाव को लेकर पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मतदाताओं ने मतदान किया. प्रखंड अंतर्गत कुल 114 बूथों पर वोटर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. बता दें कि बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. आदर्श राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय बालक पथरगामा में अलग-अलग तीन बूथ हैं, जिसमें बूथ संख्या 161 में 3 बजकर 42 मिनट तक कुल 596 वोटरों में 387 मतदाताओं ने मतदान किया था. वहीं बूथ संख्या 162 में 3 बजकर 45 मिनट तक कुल 613 मतदाताओं में 584 मतदाताओं ने मतदान किया था जबकि बूथ संख्या 163 में 3 बजकर 13 मिनट तक कुल 1136 मतदाताओं में 635 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इधर भलसुंधिया गांव के प्राथमिक विद्यालय भलसुंधिया बूथ संख्या 184 में 4 बजकर 6 मिनट तक कुल 501 मतदाताओं में 401 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधर्वपुर बूथ संख्या 129 समेत अन्य मतदान केंद्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं की कतारें नजर आयी. सभी बूथों पर महिला पुरुष मतदाता के लिए अलग अलग पंक्ति बनाई गई थी जहां मतदाता खड़ा होकर अपने बारी का इंतेजार कर रहे थे. या. पैदल, साइकिल, बाइक, टोटो, ऑटो से मतदाता बूथों पर पहुंचते देखे गए. सभी बूथों पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें