महागामा प्रखंड क्षेत्र के करनू गांव में लगा सोलर जलमीनार तीन साल से खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण चंदन मंडल, संजय मंडल, पांचू मंडल, गिरीश मंडल, काशी यादव, गोरख यादव, विजय यादव, कारू यादव, पिंटू यादव, अजय मंडल, राहुल मंडल ने बताया कि तीन साल से जल मीनार खराब रहने के कारण 30 घरों के सैकड़ों लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विशेष कर गर्मी के दिनों में दूर से पानी लाकर घरेलू जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार ठीक कराने को लेकर मुखिया को आवेदन दिया है, लेकिन मुखिया द्वारा फंड नहीं होने का बहाना बनाकर अब तक जल मीनार ठीक नहीं कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल मीनार ठीक कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन से पहल करने के मांग की है, जिससे लोगों को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है