‘सतर्कता एवं जागरूकता अभियान’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता

ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:23 PM
an image

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जा नगर के सभागार में ””सतर्कता एवं जागरूकता अभियान”” के तहत राजमहल खनि समूह द्वारा ””ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है”” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. राजमहल परियोजना के एरिया मैनेजर अरुपानंद नायक, संदेश एस. वडाडे, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, शशिप्रभा एवं असिस्टेंट मैनेजर विनोद जयसवाल उपस्थित थे. मनोज कुमार ठाकुर, लिली कुसुम, दिवाकर कुमार एवं रानी झा की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुआ. स्कूल के प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने इसीएल के शीर्ष पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके सहयोग से छात्र-छात्राओं के चरित्र-निर्माण में हम सफल होते है. इस विद्यालय के छात्र पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ देश-सेवा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version