एसडीएम ने किया इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

मध्य विद्यालय बालक पथरगामा में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:26 PM
an image

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोड्डा एसडीएम बैद्यनाथ उरांव ने सोमवार को पथरगामा प्रखंड में अधिष्ठायित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम को लेकर निरीक्षण किया. एसडीएम के साथ बीडीओ नितेश कुमार गौतम भी साथ चल रहे थे. इस दौरान एसडीएम द्वारा सेक्टर दंडाधिकारी को दिये जाने वाले सुरक्षित इवीएम के रखरखाव हेतु स्ट्रांग रूम का जायजा लिया गया. एसडीएम ने मध्य विद्यालय बालक पथरगामा में स्ट्रांग रूम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एसडीएम ने मतदान केंद्र संख्या 161, 162, 163 व मतदान केंद्र संख्या 159 में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन करते हुए सुव्यवस्थित रूप से बिजली, पानी, रैंप, फर्नीचर आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया. इस मौके पर बीपीआरओ सुदर्शन भगत, कनीय अभियंता पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version