20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से लगी आग, बलबड्डा के राय टोला में 14 घर जलकर राख

अगलगी में 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान

गोड्डा जिले के मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमरसिंहकित्ता राय टोला में सुबह भीषण अगलगी की घटना हो गयी. इसमें कुल 14 घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड की इस घटना में तकरीबन 20 लाख से ऊपर की संपत्ती के नुकसान का आकलन किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े के ढेर से सबसे पहले आग उठी और देखते ही देखते ही टोले में तेजी से फैल गयी. इसमें राय टोला के कुल 14 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में अग्निपीडित परिवार का घर में रखा नकदी, वस्त्र, खाने का सामान, मोटरसाइकिल आदि सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को विवश हैं. अगलगी के बाद गरीब परिवारों की पूरी जिंदगी उजड़ गयी है. गांव के अगलगी पीड़ित परिवार अपने गुजर बसर के लिए जिला प्रशासन की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार बलबड्डा में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे रंधीर राय के घर के समीप रखे कूड़े से उठी चिंगारी में आग पकड़ लिया. रंधीर राय के घर में आग लगने के बाद तेजी से दूसरे के घर में फैल गया. देखते ही देखते सभी 14 घर जल गये. अगलगी की इस घटना को तेज गति से चल रहे पछुआ हवा की झोंके ने और भी बढ़ाने का काम किया. तमाम कोशिशों के बावजूद आग को रोक पाना संभव नहीं हो सका. अगलगी में पीड़ित परिवारके घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्त्तन, जेवरात, नकद करीब डेढ़ लाख, मोटरसाइकिल, साइकिल के अलावे जमीन का कागजात व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया. इसमें सभी परिवार को मिलाकर करीब 20 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान बताया गया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति बलबड्डा की ओर से मड़पा की ओर जा रहा था. इसी बीच राजेश राय के घर के समीप रखा कूड़े में आग को धधकते देख उसने घर वालों को आग बुझाने की बात कही. घर वालों द्वारा जब तक पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक पछुआ हवा के कारण रंधीर राय के घर में आग पकड़ लिया और आधे घंटे के अंदर सभी 14 घरों को आग अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी बीडीओ अभिनव कुमार, बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे को दिया. बीडीओ ने त्वरित दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. जब तक दमकल पहुंचता तब तक बीडीओ ने आम धोने वाले टैंकर से काबू पाने की कोशिश की गयी. वहीं महागामा अनुमंडल, ललमटिया इसीएल व एनटीपीसी से आये तीन दमकल व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में गोविंद राय का 3 हजार नकद, जेवरात, कपड़ा, बर्तन, अनाज व जेवरात, परमेश्वर राय का तीन हजार नकद, दुकान में रखा करीब तीस हजार का समान, कपड़ा, जेवरात, अनाज, सुमोद राय का एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 15 हजार नकद, जेवरात, कपड़ा, अनाज, बर्तन, अमर राय, 10 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, जेवरात, प्रमोद राय का दो हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, जेवरात, आनंदी राय का 20 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवरात, रंधीर राय का नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज व जेवरात, अमर राय का नकद कपड़ा,बर्त्तन,जेवरात,नदेश राय का 20 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन,असज ,जेवरात ,महेश राय, का 10 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवरात, गोविंद राय का नकद कपड़ा बर्तन, कपड़ा, अनाज, जेवरात, चुन्ना राय का कपड़ा, बर्त्तन, अनाज साइकिल, शंकर राय, का अनाज,कपड़ा,जेवरात,साइकिल बर्तन जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें