Loading election data...

निशुल्क जेपीएससी कोचिंग में नामांकन को लेकर सेमिनार आयोजित

प्रत्येक नामांकित छात्र-छात्राओं को 10 प्रतियोगी पुस्तकें मिलेगी निशुल्क

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:09 PM

पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री महाविद्यालय पथरगामा में बुधवार को शुभ्रा रंजन आइएएस कोचिंग दिल्ली (जिसे झारखंड सरकार ने जिलास्तर पर नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा हेतु चयन किया है) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर साकेत सौरव ने छात्रों को नि:शुल्क जेपीएससी कोचिंग में नामांकन प्रक्रिया एवं कोचिंग के विविध नियमों के बारे में जानकारी दी. वहीं सेंटर प्रबंधक श्याम त्रिपाठी ने संस्थान एवं पठन-पाठन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया. बताया गया कि नामांकन में दसवीं पास मार्कशीट एवं डिग्री में सेमेस्टर पास मार्कशीट के साथ आधार कार्ड लगेगा. बताया गया कि कोचिंग क्लास 2 सितंबर से प्रारंभ होगा, लेकिन पंजीयन 10 सितंबर तक होगा. कोचिंग संस्थान की ओर से प्रत्येक नामांकित छात्र-छात्राओं को 10 प्रतियोगी पुस्तकें निशुल्क दी जाएगी. यह भी बताया कि कोचिंग गोड्डा के पुराने समाहरणालय बस स्टैंड के सामने पठन-पाठन के लिए उपलब्ध किया जाएगा. कोचिंग के कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होगी. कार्यक्रम में संस्थान के रोहित रंजन धीरज कुमार विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य बसंत नारायण ने संस्थान को आश्वस्त किया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को कोचिंग में नामांकन हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को यातायात सुविधा उपलब्ध कराने पर भी कॉलेज विचार करेगा. इस मौके पर प्रो अजय कुमार वर्मा, प्रमोद मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो निरंजन कुमार, सुमित कुमार समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version