स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान, 34 यूनिट ब्लड संग्रह

हर माह 90 थैलेसिमिया मरीजों को दिया जाता है रक्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:11 PM

गोड्डा ब्लड बैंक के पास अब 34 यूनिट ब्लड हो गया है. पिछले दिनों मात्र पांच से सात यूनिट ही ब्लड था. सीएस डॉ अनंत कुमार झा की पहल पर सर्वप्रथम सीएस कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन करके 34 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. रक्त संग्रह हो जाने से अब ब्लड बैंक के पास 34 यूनिट का स्टॉक जमा हो गया है. वहीं पिछले तीन-चार दिनों पहले मात्र पांच यूनिट ब्लड ही सुरक्षित था. शुक्रवार को सीएस कार्यालय में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में कर्मियों के रक्त का सेंपल लिया गया और इनमें से 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. लैब टेक्नीशियन मिलन नाग के साथ अन्य कर्मियों ने कार्य में अपनी भूमिका दिखायी. कार्यक्रम के दौरान सीएस डॉ अनंत झा ने कहा कि अब ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसको लेकर सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों से ही रक्त संग्रह करने का कार्य आरंभ किया गया है. जिलेभर के लिए माह में तीन से चार बार रक्तदान शिविर को लेकर कैंप लगाया जायेगा. आने वाले 11 फरवरी को बीएड कॉलेज गोड्डा एवं पथरगामा स्वास्थ्य विभाग में कैंप लगाया जायेगा.

पहले और भी दयनीय थी स्थिति

ब्लड बैंक में गत जुलाई अगस्त माह में रक्त की कमी थी. करीब दो से तीन यूनिट ही रक्त का स्टॉक था. मगर लगातार विभाग की ओर से कार्यक्रम कर इसे पांच से छह यूनिट के संग्रह तक लाया गया. लैब टेक्नीशियन मिलन नाग ने जानकारी में बताया कि इस तरह से हर माह रक्त संग्रह के साथ-साथ डोनेशन भी होता है. 90 थैलेसिमिया रोगियों को हर माह रक्त दिया जाता है. इनमें ऐसे कई रोगी हैं, जिसे माह में दो से तीन बार भी रक्त चढ़ाये जाने के लिए रक्त दी जाती है. पथरगामा के कृष्णा मांझी थेलेसिमिया मरीज हैं. हर माह तीन बार रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. बताया कि पिछले समय की तुलना में ब्लड बैंक में अब रक्त का स्टॉक बढ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version