मेहरमा के बलबड्डा में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खटाखट-खटाखट शब्द का खूब इस्तेमाल किया. कहा कि झारखंड में दिसंबर माह से महिलाओं के खाते में हर माह खटाखट- खटाखट 2500 रुपये आयेगा. यह काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है. खटाखट शब्द के इस्तेमाल के बाद से भीड़ ने समर्थन जमकर नारे लगाये और तालियां बजायी. कार्यक्रम के दौरान पूर्व में ही दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव एवं संजय प्रसाद यादव ने अपनी बातों को रखा. दीपिका पांडेय सिंह ने भीड़ को देखते हुए कहा कि बधू बनकर आयी, मगर यहां के लोगों ने बेटी की तरह सम्मान दिया है. इस सम्मान के प्रति उन्होंने आदर व्यक्त कर आगे भी बरकरार रखने पर बल दिया. श्रीमती पांडेय ने एक तरफ सरकार के सभी कार्यों को मंच से रखते हुए गठबंधन सरकार को सबसे ज्यादा मजबूत बताया. वहीं राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के रोके जाने के मामले पर भी जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे. हालांकि श्री मीर राहुल गांधी के संबोधन के बाद पहुंचे थे. मगर उन्होंने मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. श्री मीर ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने से रोके जाने को लेकर कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार से घबरा गयी है. सरकार के कार्य से सभी खुश हैं. उन्होंने दीपिका पांडेय सिंह को भारी मतों से जिताकर भेजने की अपील की. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के सचिव अवधेश प्रजापति, पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह, जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, दुमका के पूर्व अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, प्रतिमा, नयन राम, पारा शिक्षक एसोसिएशन नेता विक्रांत ज्योति, विंदु मंडल, अरविंद झा, विनय कुमार ठाकुर, विनय कुमार पंडित के अलावा जिप प्रतिनिधि मो याहिया, आर राकेश सिंह, आत्मा राम, जुगनू अली, अंजू लता, प्रियव्रत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है