हरिदेवी रेफरल अस्पताल में 90 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच

सबों को ओआरएस के घोल का इस्तेमाल करते रहने को कहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:24 PM

ठाकुरगंगटी के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में शिविर के माध्यम से सोमवार को 90 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा एएनसी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आयी हुई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी है. महिलाओं की यूरीन, हेमोग्लोबिन, बीपी, एचआइवी, वजन, ब्लड शुगर के अलावे आवश्यकतानुसार अन्य जांच की गयी. साथ ही सबों को आयरन सुक्रोच की वाइल दी गयी. इसके अलावे आवश्यक दवा भी दी गयी. साथ ही साथ सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. विशेष तौर पर खानपान पर ध्यान देने को कहा गया. बताया गया कि साफ-सफाई अति आवश्यक है. भोजन करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ कर ही भोजन करने को कहा गया. सबों को ओआरएस के घोल का इस्तेमाल करते रहने को कहा गया. कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक माह अस्पताल में शिविर के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एएनसी जांच कर आवश्यक दवा दी जाती है. क्षेत्र की सहिया के माध्यम से अस्पताल लाया जाता है. साथ ही साथ सलाह दी गयी कि जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से सलाह लें. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, पूर्णिमा सिन्हा, राजीव कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मिथुन कुमार, मनोज कुमार, मिस्टर धर्मराज के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version