पॉलिटेक्निक काॅलेज से डिस्पैच होगी इवीएम, कमीशनिंग के कार्य में तेजी

जिला प्रशासन की पूरी टीम सिकटिया पॉलिटेक्निक कालेज में इवीएम के कमीशनिंग कार्य को लेकर तेजी से लगी है. इवीएम को रेडी-टू-वोट के लिए तैयार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:45 PM

गोड्डा. इस बार भी सिकटिया के राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज से इवीएम व वीवीपैट को डिस्पैच किया जायेगा. जिला प्रशासन के ओर से इस बाबत जोर-शाेर से तैयारी की जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन की पूरी टीम सिकटिया पॉलिटेक्निक कालेज में इवीएम के कमीशनिंग कार्य को लेकर तेजी से लगी है. इवीएम को रेडी-टू-वोट के लिए तैयार किया जा रहा है. इवीएम में उम्मीदवारों का सिंबल समेत नाम आदि का पर्चा सेटअप किया जा रहा है. तथा रेंडमाइजेशन के हिसाब से संबंधित बूथ के लिए भी इवीएम व वीवीपैट को तैयार कर विस वार कमरें में रखा जा रहा है. ताकी डिस्पैच करने के दिन 31 मई को कर्मियों को परेशानी नहीं हो. समय पर इवीएम समेत वीवीपैट आदि मिल सके. सभी बैलेट यूनिट में अभ्यथियों का नाम, चुनाव चिह्न दर्ज किया जा रहा है. सभी 1178 मतदान केंद्रों के लिए विभिन्न मतदान सामग्रियों से भर कर थैला तैयार किया जा रहा है. मतदान के लिए सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी द्वारा वारा प्रतिदिन लिया जा रहा है. पोलिंग मैटेरियल व इवीएम के वितरण हेतु टेबल वार काउंटर तैयार किया जा रहा है. हरेक विस के लिए अलग-अलग काउंटर बना दिया गया है. वितरण के दिन सुबह 7 बजे से ही वितरण करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. पोलिंग पार्टियों को जल्द ही रवाना कर दिया जायेगा. पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों पर पहुंचकर संंबंधित नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे पोलिंग पार्टियों को सिकटिया स्थित पॉलिटेक्निक कालेज ही बुला लिया गया है. वहां से सबों की रवानगी बस व अन्य वाहनों से करायी जायेगी. डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर के द्वारा हर दिन कार्य की मॉनिटरिंग करने के साथ अन्य जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं. पॉलिटेक्निक कालेज में ही वज्रगृह का निर्माण किया गया है. वहां मतदान के बाद इवीएम को लाकर रखा जायेगा. वज्रगृह को लेकर सुरक्षा बलों को आज से कल तक तैयार कर दिया जायेगा. वज्रगृह का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version