15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठासीन पदाधिकारियों को मिली वोटिंग प्रक्रिया व इवीएम की तकनीकी जानकारी

महिला कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित.

गोड्डा. लोकसभा आम चुनाव के सफल संचालन हेतु महिला कॉलेज में पी वन मतदान अधिकारियों मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. डीसी जिशान कमर के निर्देश पर महिला कॉलेज में लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण के दूसरे दिन दूसरे दिन 1333 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू के द्वारा लोकसभा आम चुनाव के दौरान किए जानेवाले कार्यों एवं कर्तव्यों से सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा चुनाव कार्य में लगे प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रक्रिया समझाते हुए इसके तमाम प्रावधानों का पालन करने की बात कही. कहा कि प्रथम मतदान पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाना है. उनके द्वारा मतदान से पहले बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया की तमाम बारीकियों को अच्छी तरह से समझ लें. किसी भी बिंदु पर संदेह की स्थिति में मास्टर ट्रेनरों से पूछताछ कर शंका का समाधान कर लें. ताकी मतदान के दौरान कोई गडबडी नहीं हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के कार्य को सफलता के साथ निष्पादन में मतदान अधिकारी प्रथम की अहम भूमिका होती है. मतदान अधिकारी प्रथम की मामूली गलती से पूरी मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. चुनाव कार्य की प्रक्रियाओं का सफलता के साथ निष्पादन टीमवर्क पर निर्भर करता है. सभी को निर्वाचन कार्य संबंधित सभी प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने सहित त्रुटि रहित काम करने को कहा गया. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान अधिकारी प्रथम को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी, उन्हें माॅक पोल, सिलिंग, वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान इवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराने के बाद इवीएम वीवीपैट का हैंडस ऑन कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें