बोरवेल खराब रहने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

गर्मी के मौसम में पानी की अत्यधिक आवश्यकता

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:57 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित बागजोरी गांव में इसीएल द्वारा बनाया गया बोरवेल खराब रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण सुखदेव सोरेन, तालाबबेटी मर्मू, राजेश सोरन, प्रदीप मुर्मू आदि ने बताया कि ये गांव राजमहल परियोजना प्रभावित गांव हैं. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना परियोजना प्रबंधन का कार्य है. जबकि गांव की जमीन पर ही परियोजना प्रबंधन द्वारा कुआं बनाया गया है. इसी कुआं से अन्य जगह टैंकर के माध्यम से पानी दिया जाता है. लेकिन गांव के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. प्रबंधन गांव में बोरवेल बना दिया था. लेकिन बोरवेल कुछ ही दिनों में खराब हो गया. प्रबंधन के द्वारा बोरवेल को ठीक नहीं कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि गांव में पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. गर्मी के मौसम में पानी की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है. ग्रामीण अत्यधिक दूर जाकर पानी ला रहे है. यूनियन नेता राम जी साह, बाबूलाल किस्कू ने बताया कि प्रबंधन द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए. क्योंकि कोयला उत्खनन में क्षेत्र के लोगों का काफी सहयोग रहता है. ग्रामीण के सहयोग से ही परियोजना मुनाफा अर्जन करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version