छापेमारी में 160 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 1200 किलो जावा महुआ किया नष्ट
बसंतराय पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने की संयुक्त छापेमारी
गोड्डा जिले के बसंतराय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी. टीम ने बसंतराय के गोरगम्मा में कार्रवाई की गयी, जिसमें टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए तकरीबन 160 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब बरामद किया है. वहीं 1200 किलो जावा महुआ को भी टीम के द्वारा नष्ट किया गया. इस कार्रवाई में तकरीबन आधा दर्जन शराब बनाने की भट्ठियों को भी टीम द्वारा नष्ट किया गया. पुलिस के कार्रवाई की भनक मिलते ही कारोबारी भाग गये. टीम द्वारा घरों को चिह्नित करने के साथ ही कार्रवाई की गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटे तक लगातार छापेमारी की गयी तथा तैयार समान को बरामद करने के साथ नष्ट भी किया गया. जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के नीलेश सिन्हा ने बताया कि लोस चुनाव को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसकी सूचना जिला अधिकारी को दिन-प्रतिदिन दी जाती है. बताया कि इसके दो दिन पहले भी पुलिस द्वारा नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है. अभी पूरे चुनाव अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसेगी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे.