15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने अशोक स्तंभ के पास दिया धरना

राहुल गांधी के बयान पर जताया आक्रोश

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से बुधवार को अशोक स्तंभ परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के गोड्डा जिला कमेटी की ओर से राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास के निर्देशानुसार कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अनुसूचित जाति मोर्चा जिला गोड्डा के जिला अध्यक्ष आलोक पासवान द्वारा किया गया. जिलाध्यक्ष आलोक पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कहा कि राहुल गांधी के बयान से अनुसूचित जाति परिवार आहत है. उन्हें देश और अनुसूचित जाति परिवार से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस अपने 57 वर्ष के शासनकाल में सैकड़ों बार अनुसूचित जाति, अनुसूची जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के आरक्षण का विरोध करते हुए संविधान संशोधन किया. कांग्रेस चाहती तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जीते जी भारत रत्न दे सकती थी. लेकिन उसने कभी भी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग का सम्मान नहीं किया. वही भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में भव्य स्मारक निर्माण कर अनुसूचित जाति समाज को गौरवान्वित होने का मौका दिया. इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष आलोक पासवान, भूपेंद्र रविदास, श्याम रविदास, रोहित कुमार दास, विष्णु रविदास, पप्पू मिर्धा, अभिनंदनीय राज, हरिशंकर भर्ती, मनोज कुमार मेहरा, श्रीकांत साह एवं दर्जनों भाजपा अनुसूचि जाति मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें