कोर्स की समाप्ति के बाद की बेहतर भविष्य की कामना

सीटीइटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रौशन करने की जतायी उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:49 PM

हनवारा के इमलीबांध में शिक्षक भर्ती के लिए चलाये जा रहे कोचिंग संस्थान में मंगलवार को वर्ष 2024 के क्लास के समापन पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान एकेडमी के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का फुल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. शिक्षकों ने कहा कि सभी लोग सीटीइटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर एकेडमी का नाम रौशन करें. एकेडमी में महागामा, हनवारा समेत आसपास के गांवों से करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं सीटेट की तैयारी पिछले करीब छह महीने से कर रहे थे. इस मौके पर मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद जुल्फिकार, मोहम्मद साइन इक, मोहम्मद जियाउल हक आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version