दर्जनों असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण

क्षेत्र में बढ़ गयी है ठंड अत्यधिक

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:33 PM

ललमटिया पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के प्रधान टोला में पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत द्वारा दर्जनों गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में ठंड अत्यधिक बढ़ चुकी है. इसमें सावधानी बरतनी आवश्यक है. बच्चे एवं बुजुर्ग पर ध्यान देने की जरूरत है. कोई भी ग्रामीण जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें एवं गरम कपड़े को अवश्य पहनें. पुलिस हमेशा पब्लिक का सहयोग करती है. क्षेत्र में अमन-शांति बनाने के लिए पुलिस का अवश्य सहयोग करें. मौके पर एसआइ निर्मल कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version