700 लीटर स्प्रिट, 45 लीटर नकली शराब व भारी मात्रा में स्टीकर-ढक्कन बरामद
गोड्डा के राजाभिट्ठा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
गोड्डा में एक बार फिर नकली शराब के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इस बार राजाभिट्ठा के चंपापुर जंगल में चोरी-छिपे कारोबार चला रहे कारोबारी के घर नकली शराब के कारोबार का खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी, जिस पर राजाभिट्ठा थाना की पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर तकरीबन 25 डिब्बों में रखा 700 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. वहीं स्प्रिट से ही तैयार तकरीबन 45 लीटर नकली शराब बरामद की गयी है. नकली शराब तैयार करने का समान भी बरामद किया गया है, जिसमें खाली शीशी, स्टीकर व भारी मात्रा में ढक्कन शामिल है. टीम के पहुंचने के पहले ही कारोबारी वहां से खिसक गया था. हालांकि टीम ने भारी मात्रा में समान बरामद कर लिया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीलेश सिन्हा ने बताया कि भारी संख्या में नकली शराब बनाने का समान मिला है. बताया कि तैयार नकली शराब को यहां चुनाव आदि में खपाये जाने की योजना थी. इस पर पुलिस द्वारा पानी फेर दिया गया है. श्री सिन्हा बताया कि यदि बरामद स्प्रिट आदि से तैयार शराब को ही बिहार में खपा दिया जाता तो इसकी अनुमानित कीमत लाखों की होती. साथ ही यह नुकसानदायक भी होगा. हालांकि समय रहते टीम ने सब कुछ बरामद कर कारोबारी के मंशा पर पानी फेर दिया है. कार्रवाई में राजाभिट्ठा थाना की पुलिस सहित भारी संख्या में होमगार्ड जवान थे.
पूर्व में भी दारोगा अमित अभिषेक ने किया था भंडाफोड़
राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में पहले भी नकली शराब के कारोबार का खुलासा पुलिस कर चुकी है. पूर्व में पदस्थापित थानेदार अमित अभिषेक की अगुआयी वाली टीम ने नकली शराब बनाने वाले घर में छापेमारी कर भारी संख्या में नकली शराब बरामद किया था. हालांकि तब भी कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढा था.
सुंदरपहाड़ी में भी पुलिस ने नकली शराब के मामले में की कार्रवाई
वहीं पिछले जनवरी-फरवरी माह में भी सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस द्वारा नकली शराब के मामले में कार्रवाई की गयी थी. भारी मात्रा में स्प्रिट सहित नकली शराब बनाने का समान बरामद किया गया था. हालांकि अभी चुनाव को लेकर इस मामले में जिले भर की पुलिस रेस है. चुनाव आयोग द्वारा इस मामले में लगातार अद्यतन रिपोर्ट ली जा रही है. इसको लेकर पूरा महकमा जोरशोर से लगा है.