बेंगुलुरु से मजदूर का शव लाने के लिए परिजनों को मिला 50 हजार

महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को दी, विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए श्रम अधीक्षक ने परिवार को शव को झारखंड लाने को लेकर 50 हजार की राशि की भुगतान की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:34 PM

ठाकुरगंगटी. प्रखंड क्षेत्र के मिश्र गंगटी गांव के मजदूर विलोचन रविदास की मौत बेंगलुरु में हर्ट अटैक से हो जाने के बाद परिजनों ने सूचना महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को दी, विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए श्रम अधीक्षक ने परिवार को शव को झारखंड लाने को लेकर 50 हजार की राशि की भुगतान की गयी. लोगों ने विधायक का आभार जताया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर मजदूरी करने कर्नाटक गया था, जहां उनकी हर्ट अटैक आ जाने से मौत हो गयी. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने बताया कि परिवार के लोग काफी गरीब तबके के हैं. दो दिन पूर्व बेंगलुरु में होने पर परिजनों ने इसकी सूचना विधायक श्रीमती पांडेय को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version