मिल्लत कॉलेज परसा में हेड क्लर्क को दी गयी विदाई

कॉलेज परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 7:20 PM

प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत कॉलेज परसा में पदक स्थापित हेड क्लर्क मो नूर नबी आलम की सेवानिवृति के बाद कॉलेज परिसर में विदाई दी गयी. समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य तुषारकांत की अध्यक्षता में किया गया. प्राचार्य ने कहा कि सेवा निवृत कर्मी विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किया. मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा नहीं भूल सकते हैं. सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है, जिसे हर किसी को पालन करना ही है. इनका शिक्षक और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध रहा है. आज इनका विद्यालय से जाना हमसबों के लिए दुखदायक है. सबने इनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर सभी शिक्षक ने सेवानिवृत शिक्षक को माला पहनकर एवं सोल देखकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा उपहार भेंट स्वरूप दिया. नूर नबी आलम ने अपने जीवन के 41 वर्षों के सेवा कॉल को याद करते हुए सभी शिक्षक व कर्मचारियों के प्रति आभार जताया. मौके पर प्रोफेसर अशरफ करीम, डॉक्टर मो जावेद, विकास मुंडा, मो रियाज, प्रोफेसर कपिल, प्रोफेसर सरफराज, प्रोफेसर खालिद, प्रोफेसर नजीब, शाहनवाज, अब्दुल्ला एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version