चेकडैम नहीं बनने से हजारो एकड़ जमीन सिंचाई से वंचित

रनसी गांव के नेगड़ी कोल में लंबे समय से चेक डैम निर्माण की मांग कर रहे हैं किसान

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:40 PM

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रनसी गांव के नेगड़ी कोल में किसानों द्वारा लंबे समय से चेक डैम निर्माण की मांग की जा रही है. प्रत्येक वर्ष कई गांवों के किसान श्रमदान से चेक डैम की जगह मिट्टी का बांध बना कर हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई करते हैं. इससे आधे दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को फसल उगाने में काफी आसानी होती है. चेक डैम बनने से बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के साथ महागामा प्रखंड के कई गांवों को सिंचाई का लाभ मिलेगा. चेक डैम नहीं बनने के कारण किसानों को सिंचाई करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर समय पर बारिश नहीं हुई, तो पानी के अभाव में इस बार कई किसानों का धान रोपण का कार्य नहीं हो पाएगा है. धान की खेती के समय किसान बुंद-बुंद पानी के लिए तरस जाते हैं. किसान बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी निगाहों से देखते रह जाते हैं. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा चेक डैम निर्माण कराने की दिशा में कोई भी सराहनीय पहल बीते कई वर्षों से नहीं किया गया है. इससे यहां के किसानों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया है. किसानों का कहना है कि सरकार यहां पर चेकडैम बनवा देती तो हम गरीब किसानों को कुछ हद तक राहत मिल जाता. किसान मो सलीम उद्दीन, अब्दुल रसीद, चन्द्र दीप पासवान, मो कलीम, मो अहमद, मो सिद्दीक, मो मेराज, पगलू पासवान, मो अबुल, नरेश पासवान आदि ने अविलम्ब चेकडैम निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version