19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट में जल्द हो कोल्डस्टोरेज की व्यवस्था, राज्य सरकार से बरकरार है उम्मीद

प्रखंड परिसर में ’कोल्ड स्टोरेज के अभाव में किसान हैं परेशान’ विषय पर किसानों ने रखी अपनी राय

प्रभात खबर की ओर से पोड़ैयाहाट के प्रखंड परिसर में ’कोल्ड स्टोरेज के अभाव में किसान हैं परेशान’ विषय पर प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में प्रखंड के बुद्धिजीवी किसानों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता नौडीहा पंचायत के मुखिया सुमन कुमार पंडित ने किया. किसानों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सबसे अधिक आलू की ऊपज पोड़ैयाहाट क्षेत्र में होती है. यहां के किसान लगातार एक सीजन में तीन-तीन बार आलू की खेती करते हैं. इसके बावजूद किसानों को जिस तरह से आर्थिक फायदा होना चाहिए नहीं हो पा रहा है. पोड़ैयाहाट में किसानों को उनके सब्जी व आलू के अलावा आवश्यक सामग्री के रखरखाव व स्टोरेज के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं बनाया गया है. कोल्ड स्टोरेज नहीं बनने के कारण किसान आलू, प्याज, टमाटर की खेती और भी व्यापक पैमाने पर करने से कतराते हैं. किसान फसल उत्पादन के बाद लंबे समय तक स्टोर करने की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से काफी परेशान रहते हैं. इस हालत में जैसे-तैसे सामग्री बेचना पड़ता है. इस स्थिति में उपज को तुरंत बेचना पड़ता है. कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण उपज की मांग बाजार में कम हो या फिर सस्ते दामों पर बेचा जाता है. किसान उपज को स्टोरेज नहीं कर पाते हैं. समस्या को समझकर व्यापारी भी उपज की अच्छी कीमत नहीं देते हैं, ऐसे में आलू, टमाटर, प्याज जैसे उत्पाद की वाजिब कीमत नहीं मिल पाती है. किसान से सस्ती दर पर उपज लेकर व्यापारी महंगे दाम पर बेचते हैं. किसानों का कहना है कि जब उत्पादन होता है, तब दाम कम मिलता है. कुछ दिन कोल्ड स्टोरेज में रख देने के बाद दाम अधिक मिलेगा. मगर उत्पादन को बेचने के बाद समय पर किसान आलू के लिए पश्चिम बंगाल पर निर्भर हो जाते हैं. जब बंगाल से आलू भेजे जाने पर रोक लगता है, तो तब क्षेत्र में आलू के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती है. कोल्ड स्टोरेज किसानों के लिए बहुत जरूरी है. फसल लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है. इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन रवि ठाकुर ने किया.

क्या कहते हैं किसान

पोड़ैयाहाट क्षेत्र में कृषि विकास की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सरकार को कोल्ड स्टोरेज निर्माण को लेकर शीघ्र पहल करने की आवश्यकता है. लगातार 30 वर्षों से किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं मगर इस मामले पर पहल नहीं हो सकी है.

-सुमन कुमार पंडित, मुखिया

क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल जरूरी है. जिससे किसानों को उनके मेहनत व उत्पादन का वाजिब दाम मिल पाये. कोल्ड स्टोरेज के अभाव में पोड़ैयाहाट के किसान आधा मुनाफा ही ले पाते हैं.

-प्रहलाद कुमार, किसान

किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पोड़ैयाहाट में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण की आवश्यकता है. कोल्ड स्टोरेज का निर्माण प्रखंड स्तर पर किये जाने के बाद से किसानों को लाभ मिल पायेगा और आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी.

– गणेश मंडल किसान, बांझी

किसानों को खेती के लिए बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए फसल का वाजिब कीमत मिलना जरूरी है. फसल को लंबे समय तक स्टोरेज रखने से किसानों को अपनी फसल का अच्छा दाम मिल सकेगा. इसके लिए कोल्डस्टोरेज जरूरी है.

– आनंद मंडल, किसान, बांझी

पोड़ैयाहाट का दुर्भाग्य है कि यहां किसानों की मांग की अनदेखी की गयी है. आज व्यापक पैमाने पर हरी सब्जी, आम से लेकर अन्य कच्चे सामग्री को औने-पौने कीमतों पर बेचना पड़ता है. कोल्ड स्टोरेज बन जाने से किसान फायदा ले पायेंगें.

-दिलीप कुमार मंडल, किसान

पोड़ैयाहाट में कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. इस हालत में सरकार को मांग जल्द पूरा करना चाहिए. इससे किसान कृषि कार्य के प्रति जागरूक हो पायेंगे. उम्मीद है यह सरकार कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कर दे.

– गोपाल मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता, पोड़ैयाहाट

क्षेत्र के किसानों को सुविधा दिये जाने को लेकर पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज बनाने की आवश्यकता है, जिससे किसान अपनी फसल को लंबे समय तक रखकर उचित कीमत में बेचकर अपनी आय बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे.

– विष्णु कुमार, किसानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें