फसल को कम कीमत पर बेचने की मजबूरी, कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए चलायेंगे अभियान
ठाकुरगंगटी में ‘कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने के कारण किसान हो रहे हैं परेशान’ विषय पर किसानों ने रखी राय
ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत के महुआरा गांव के प्रमुख किसान मनमीत पोद्दार के आवास पर प्रभात खबर की ओर से पाठक संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के युवा किसानों ने संवाद के दौरान विषय ‘कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने के कारण किसानों को हो रही है परेशानी’ पर अपनी बातों को रखा. किसानों ने अपनी बातों को बारी-बारी से रखते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान सब्जी की खेती खूब करते हैं. किसान खेतों में हरी सब्जियों के साथ-साथ मौसमी फलों में आम की उपज भी बड़ी मात्रा में करते है. पूरे क्षेत्र में किसान अपनी क्षमता के साथ पैदावार करते हैं, मगर उन्हें अपने उत्पादन का लाभ बेहतर तरीके से नहीं मिल पाता है. किसान सदैव अपनी तैयार फसल को कम कीमत पर बेचते हैं. इन किसानों को सब्जी आदि के खराब होने का भय लगा रहता है. मगर किसान अपने खेतों में जितना खर्च करते हैं, उस मुकाबले उन्हें फायदा नहीं मिल पाता है. कार्यक्रम के दौरान सभी किसानों की मांग थी कि क्षेत्र में बड़ी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाये. कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है