किसान सभा की ओर से निकाली गयी रैली, जताया विरोध

किसानों का दिल्ली के अस्पताल में चल रहे इलाज पर केंद्र की अनदेखी का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:24 PM

दिल्ली में किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये गये प्रदर्शन के दौरान किसानों की हालत बिगड़ गयी है. किसानों का दिल्ली के अस्पताल में चल रहे इलाज पर केंद्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखाये जाने पर झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले रैली निकालकर विरोध जताया गया. रैली जिला सचिव अशोक साह के नेतृत्व में सिदो-कान्हू चौक से निकाली गयी. जिला सचिव ने बताया कि दिल्ली में किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. किसानों की स्थिति बिगड़ जाने के कारण किसानों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर केंद्र सरकार की आंख नहीं खुली और वह उनकी सुध तक नहीं ली. बताया कि केंद्र सरकार जनविरोधी कृषि कानून, नयी कृषि बाजार नीति कानून, लेबर कोड कानून को वापस ले, अन्यथा इसका पुरजोर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर रघुवीर मंडल, मोहतिर रहमान, सफीक आलम, जितेंद्र कोतवाल, जानकी देवी, मो जलील, दिनेश साह, गौतम साह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version