गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी की देखरेख में किसानों के बीच यूरिया उपलब्ध करायी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अपने देखरेख में दूरदराज से आये किसानों के बीच यूरिया का वितरण कराया. मालूम हो कि तीन-चार दिनों से बाजार में यूरिया की उपलब्धता नहीं थी. रैक से यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाया था. ऐसे में किसान सेंटर से खाली हाथ लौट रहे थे. किसानों में इसको लेकर निराशा भी थी. लेकिन मंगलवार को इस बाबत पहल करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने अपनी मौजूदगी में किसानों के बीच यूरिया उपलब्ध कराया. ज्ञात हो कि बारिश होने के बाद किसान यूरिया का छिड़काव खेतो में करते हैं. ऐसे में यूरिया की उपलब्धता से किसानों को राहत मिलेगी. मालूम हो कि सेंटर किसानों को 270 रुपये प्रति बैग की दर से ही यूरिया उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे में नजदीक क्षेत्र के किसान सेंटर से ही यूरिया ले जाना चाहते हैं. दूरदराज के किसानों को तो नजदीकी के खुदरा बाजार पर निर्भर रहने की मजबूरी है. खुदरा बाजार में किसानों को तकरीबन 100 रुपये अधिक कीमत पर खाद मुहैया कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है