नेट बॉल का ग्रीष्मकालीन आवासीय कैंप संपन्न
प्रशिक्षु खिलाड़ियों की ओर से फैशन शो का आयोजन
गोड्डा जिला नेट बॉल संघ की ओर से चल रहा पाक्षिक 10वां ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण कैंप का समापन हो गया. 25 मई से आरंभ हुए कैंप का समापन के दौरान प्रशिक्षु खिलाड़ियों की ओर से फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज कर दर्शकों का मन मोह लिया. खिलाड़ियों की ओर से पर्यावरण सुरक्षा पर नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाने पर बल दिया. साथ ही बताया कि पेड़ पौधे ही उनके जीवन को संभाले रख सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये ताकि पर्यावरण को पूरी तरह से संभाला जा सके. दौरान जिला वन पदाधिकारी मौन प्रकाश ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जिस प्रकार एक पौधे को पेड़ बनाने के लिए छोटे व बड़े संरक्षण की जरूरत पड़ती है. उसी प्रकार बच्चों को खिलाड़ी बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ हर तरह की सुविधा दी जाती है. श्री प्रकाश ने कहा कि पौधे लोगों के जीवन का मूल आधार है. अगर पौधे ना रहे तो शायद जीवन की कल्पना करना कठिन साबित हो सकता है. दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, संघ के नरेंद्र महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है