विवाहिता को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

बिहार के ईशीपुर थाना क्षेत्र की विवाहिता को पिता ने जलाकर मारने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:31 PM
an image

बिहार के ईशीपुर के लैया टोला की 22 वर्षीय विवाहिता की मौत जलने से हो गयी है. विवाहिता का नाम चंदा देवी, पति संटू दास है. विवाहिता को सदर अस्पताल में दिन के तकरीबन 1.30 बजे लाया गया था. इलाज के लिए मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र से गोड्डा लाने के क्रम में ही विवाहिता की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि पथरगामा के समीप विवाहिता की जान चली गयी. मृतक के पिता संजय दास ने बताया कि उनकी बेटी की मौत की सूचना दूसरे लोगों से मिली. इसके बाद वे दौड़े भागे बदहवास होकर पहुंचे. विवाहिता को एक बेटा भी है. विवाहिता बुरी तरह जल गयी थी. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी को जिंदा जलाया गया है, जिसके कारण जान चली गयी है. ससुराल पक्ष पर मामले को छिपाने का आरोप लगाया है. कहा कि किसी को इसकी सूचना नहीं दी गयी. वहीं दूसरी ओर ससुराल पक्ष का कहना है कि विवाहिता की मौत खाना बनाने के दौरान हो गयी है. बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस में साड़ी लग जाने से विवाहिता जल गयी, जिसमें मौत हो गयी. इसमें किसी का दोष नहीं है. बताया कि जलने के बाद इलाज के लिए मेहरमा लाया गया. मेहरमा में बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. लाने के दौरान विवाहिता की जान चली गयी. विवाहिता के शव को सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम् कक्ष के पास रखा गया था. पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गयी है. पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज किया जायेगा. पुलिस ने मायके पक्ष का बयान भी लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version