Loading election data...

टाॅमी की वफादारी की खूब हो रही चर्चा, मालिक को बचाने के लिए दे दी अपनी जान

कोबरा से लड़ते-लड़ते अपना जीवन कुर्बान कर दिया. हालांकि इस लड़ाई में सांप को भी टॉमी ने मौत की नींद सुला दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:27 PM

सोशल मीडिया पर सुबह से वीडियो हो रहा शेयर, लोगों ने जतायी संवेदना तसवीर- 01 में टाॅमी मौत के आगोस में . 02 में खरीश सांप जिसे टांमी ने मार डाला संवाददाता, गोड्डा शहर के लोगों की जुबान पर टॉमी की चर्चा है. हर कोई टॉमी का नाम लेकर उसकी वफादारी व अपने जीवन को कुर्बान करने की चर्चा चल रही है. खासकर सोशल मीडिया में सुबह से ही चर्चा है. दरअसल, टॉमी पालतू कुत्ता है. बुधवार की रात अपने मालिक की जान को बचाने के लिए खुद को मौत के हवाले कर दिया. कोबरा से लड़ते-लड़ते अपना जीवन कुर्बान कर दिया. हालांकि इस लड़ाई में सांप को भी टॉमी ने मौत की नींद सुला दिया. इस दौरान उसके मालिक व उसके बेटे की जान बच गयी. दरअसल, टॉमी के मालिक ब्रह्मदेव देव पंडित हैं. वे सरकारी कर्मी है. रौतारा के लगवासनी नगर मुहल्ले में रहनेवाले श्री पंडित के आसपास के लोगों ने बताया कि रात के वक्त कोबरा कथा की चौकी के नीचे आ गया. श्री पंडित व उसका पुत्र सोये था. सांप को देखते ही टॉमी गतिशील होकर मलिक व उनके पुत्र को बचाने के लिए भिड़ गया. दोनों के बीच देर तक शह व मात का खेल चलता रहा. एक-दूसरे को लगातार दांव लगाकर प्रहार करने के दौरान सर्पदंश की चपेट में टॉमी आ गया. जहर के असर से वह मूर्छित हो रहा था. इसके बावजूद टॉमी का हौसला कम नहीं हो पाया. सांप को भी मारकर दम लिया. इधर कुत्ता व सांप के दोनों पर जब चौकी पर सोये श्री पंडित व परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गये. पालतू टॉमी की चर्चा सुबह से ही शहर में है. लोगों ने उसकी मौत पर संवेदना जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version