Godda News आवास निर्माण में लापरवाही करने वालों पर दर्ज करें केस: डीडीसी

गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड में शनिवार को गोड्डा की डीडीसी स्मिता टोप्पो ने योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:52 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गोड्डा की डीडीसी स्मिता टोप्पो ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायतवार लंबित परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने संबंधित कर्मियों से कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा और ऐसे कर्मियों के वेतन को स्थगित करने का निर्देश भी दिया. डीडीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही, जिन लाभुकों ने आवास की राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण में लापरवाही दिखाई है, उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप, बिरसा हरित आम बागवानी योजना, टीसीबी, डोभा आदि के प्रगति की भी समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि इन योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार प्रदान करते हुए समय पर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके. साथ ही, डीडीसी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम पांच योजनाओं को संचालित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. इस बैठक में पथरगामा प्रखंड के बीडीओ नितेश कुमार गौतम, बीपीआरओ सुदर्शन कुमार तथा प्रखंड के विभिन्न सरकारी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version