एसटी ब्रदर्स ने न्यू शाइनिंग क्लब को तीन विकेट से हराया
न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन का लक्ष्य दिया था.
बी डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला संपन्न, बंटे पुरस्कार प्रतिनिधि,गोड्डा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में एसटी ब्रदर्स ने न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल मैच पोड़ैयाहाट में खेला गया. न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन का लक्ष्य दिया. इसमें सुमित सिंह 36 रन, राजन झा 33 रन बनाये. नीरज सिंह तीन विकेट व नयन मरांडी, चैम्पियन कुमार ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में एस टी ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने 29.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें सचिन मरांडी 41, आर्यन प्रताप 26 रन बनाये. सिंधु राउत व सद्दाम हुसैन ने दो-दो विकेट लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उपविजेता टीम को पोड़ैयाहाट के मुखिया अनुपम भगत ने कप दिया. मैन ऑफ द सीरीज अर्जुन कुमार को पंचायत सचिव अनिल हांसदा ने दिया. टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर अर्जुन कुमार, बेस्ट फील्डर यासिर हुसैन, बेस्ट बैट्समैन चंदन कुमार को दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज सिंह को दिया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि पोड़ैयाहाट में इस तरह का आयोजन काफी शानदार रहा. याद हो कि बी डिविजन में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया. गोड्डा, महागामा व पोड़ैयाहाट में इसका आयोजन किया गया. अंपायर मिथुन कुमार, मोतीलाल, निक्कू कुमार एवम स्कोरर ऋषि कुमार को मेमेंटो प्रदान किया गया. इस अवसर पर कमेटी सदस्य मुकेश मंडल, अजीत कुमार, सनम कुमार एवम अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है