प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना क्षेत्र के केशवटीकर गांव में शुक्रवार की रात पुआल की टाल में अगलगी की घटना हो गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. लोगों ने पुआल के टाल से आग की लपटें उठते देखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद यादव के पुआल का टाल जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित के मुताबिक आग लगने से तकरीबन 18000 की क्षति पहुंची है. अग्निपीड़ित ने बताया कि जिस समय आग लगने की घटना हुई वे एक शादी समारोह में पथरगामा गये थे. परिवार के सदस्यों ने फोन कर जानकारी दी. ग्रामीण अगल-बगल के चापाकल से पानी लेकर आग बुझाने में जुटे थे. बताया कि किसी प्रकार आग पर काबू तो पा लिया गया. टाल जलकर नष्ट हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है