पोड़ैयाहाट. देवडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जामबाद मोड़ स्थित विद्यालय में खड़ी मैजिक वैन में अज्ञात व्यक्तियों ने रविवार देर रात आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल जामबाद में खड़ी थी. असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाने का मौका भी नहीं मिल पाया. वैन जल कर राख हो गयी. निदेशक रामचंद्र मुर्मू ने बताया कि 10 बजे खाना खाकर सोने के तुरंत बाद ही आग की लपटें दिखाई देने लगा. विद्यालय का दरवाजा खोल कर देखने से पता चला कि विद्यालय के मैजिक वैन की आग लगी है. सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. वाहन से झोपड़ी से महज दस फीट की दूरी थी. लगभग पचास से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. देवडांड़ थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी विपिन यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है. जांच की जा रही है.
स्कूल के बाहर खड़ी मैजिक में अज्ञात लोगों ने लगायी आग
देवडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जामबाद मोड़ स्थित विद्यालय में हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement