सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, लोग निर्भीक होकर करें मतदान
शहर के कई बूथों पर सीआइएसएफ के जवानों के साथ इंस्पेक्टर ने किया फ्लैग मार्च
गोड्डा. शनिवार को शहर के कई बूथों का एरिया डोमिनेशन किया गया है. नगर थानेदार दिनेश महली समेत नगर थाना के अवर निरीक्षक विनय कच्छप व सीआइएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. शहर के पुस्तकालय के पास के बूथ राजकचहरी सहित रौतारा चौक आदि बूथों पर ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक किया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि विस चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. ग्रामीण निर्भीक होकर मतदान करेंगे. उन्हें किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. बताया कि पूरे नगर थाना क्षेत्र के सभी बूथों पर एरिया डोमिनेशन का काम किया जाना हैं. ताकी वोटर निर्भिक होकर मतदान कर सकें. मतदाताओं से भी जानकारी ली. इसके अलावा गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा आदि बूथों का भी पुलिस के द्वारा निरीक्षण किया गया. बताया कि पूरे क्षेत्र में बाहर से केंद्रीय पुलिस बल को घुमाया जाना है. ताकी चुनाव को लेकर क्षेत्र में गतिविधि तंदरुस्त रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है