परीक्षा के पहले दिन मैट्रिक में 19 व इंटर में 14 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का उड़नदस्ता टीम ने किया निरीक्षण, परीक्षा केंद्रों परीक्षार्थियों की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:40 PM

गोड्डा जिले में मैट्रिक व इंटर की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी सुबह से ही कर ली गयी थी. समय पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कराया गया. बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन कुल 1932 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1913 ही शामिल हुए और 19 अनुपस्थित पाये गये. वहीं इंटर की परीक्षा में कुल 2380 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 2366 ही शामिल हो सके और 14 इसमें भी अनुपस्थित पाये गये. मैट्रिक में पहले दिन आइआइटी एवं वोकेशनल विषय की परीक्षा ली गयी थी. वहीं इंटर मीडिएट में भी वोकेशनल विषय की परीक्षा ली गयी थी. इंटर के तीनों संकाय के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पहले दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था दिखी. जिले के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर घुमते नजर आये. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही दोनों अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ की ओर से निषेधाज्ञा जारी की गयी है. जिला मुख्यालय में महिला महाविद्यालय सहित प्लस टू स्कूल, वीर कुंवर सिंह, बाल विकास आदि कई सेंटरों पर शांतिपूर्ण परीक्षा रही. मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में पड़े परीक्षा सेंटर पर कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीडीओ अभिनव कुमार सिंह द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया और बारीकी से जांच पडताल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version